यातायात प्रभारी ने हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को फूल देकर किया जागरूक
नवगछिया। यातायात प्रभारी जयप्रकाश पंडित और सहायक अवर निरीक्षक विक्रम मंडल के नेतृत्व में हेलमेट नहीं पहनने वाले मोटरसाइकिल चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर जीवन के प्रति जागरूक किया गया। दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों को यह बताने का प्रयास किया गया कि वे लोग समाज में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इसलिए उनका सुरक्षित रहना भी उनके लिए तथा उनके समाज के लिए और उनके अपनों के लिए बेहद जरूरी है। उन्हें यह भी बताया कि गुलाब का फूल देकर हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों को आगे से हेलमेट पहनने की अपील की गयी।