कहलगांव में पंचायत चुनाव को लेकर 6 हजार 146 लोगों पर हुई 107 की कार्रवाई
कहलगांव के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पंचायत चुनाव को लेकर कुल 6146 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है। यह जानकारी देते हुए कहलगांव के अनुमंडल पदाधिकारी मधुकांत ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में पंचायत चुनाव को लेकर धारा 107 की कार्रवाई की गयी है। किसमें 2 हजार 5 सौ 62 लोगों ने अपना बांड पेपर दाखिल किया है।