एनएच के दोनों किनारों पर चल रहे महाविद्यालय कार्य पर अभाविप ने जताया विरोध, प्राचार्य को दिया ज्ञापन
नवगछिया(भागलपुर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज सह-मंत्री शिवम कुमार झा के नेतृत्व में गुरुवार को स्थानीय बनारसीलाल लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज के कार्यालय कार्यशैली पर विरोध जताते हुए कॉलेज के प्राचार्य मो नईमुद्दीन को एक ज्ञापन सौंपा है। अभाविप नेता शिवम कुमार झा ने बताया कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के तहत संबद्धता प्राप्त नवगछिया स्थित बनारसीलाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय के रास्ते में कमर भर जलजमाव रहने के कारण नामांकन और अन्य प्रमाणपत्र निर्गत करने जैसे सारे महत्वपूर्ण कार्यालय कार्य इन दिनों राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 के किनारे किये जा रहे हैं। जिनमें से कुछ कार्य एनएच के उत्तर किनारे वट वृक्ष के निचे तो कुछ कार्य एनएच के दक्षिण किनारे की तरफ किया जा रहा है। जहां छात्र छात्राओं को अपने कार्य कराने को लेकर अक्सर तेज रफ्तार से चलने वाले भारी वाहनों के रास्ते (एनएच 31) को आरपार करना होता है। जो काफी जोखिम भरा है। जहां कभी भी किसी छात्र या छात्रा अथवा शिक्षक के साथ सड़क हादसा हो सकता है। जिसकी पिछले सालों की तरह अविलम्ब अन्यत्र व्यवस्था की जाय।वहीं अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में जो समस्या है और हमने जो ज्ञापन दिया है। वह महाविद्यालय की एवं छात्र-छात्रा की आश्यकता है। वहीं अभाविप के नगर सह मंत्री कृष्ण कुमार ने कहा कि हालांकि प्राचार्या ने मुद्दों को संज्ञान में लिया है, किन्तु समस्याओं के समाधान तक हम सभी इस मुद्दे से नहीं हटेंगे। मौके पर अभाविप सदस्य डबलु कुमार, रोहित कुमार, संजय कुमार, मोहित कुमार मौजूद थे।