नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), नवगछिया/कटिहार। तीन दिन पूर्व बरारी थाना क्षेत्र से एसटीएफ की छापेमारी में गिरफ्तार नवगछिया के कुख्यात अपराधी कुमोदी यादव की निशानदेही पर एसटीएफ व मनिहारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मनिहारी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव से काफी मात्रा में जिंदा कारतूस व हथियार बरामद किया है। इस क्रम में पुलिस ने रतनपुर गांव निवासी चन्द्रिका यादव को भी धर दबोचा है। पुलिस गिरफ्तार चन्द्रिका यादव की आपराधिक पृष्ठभूमि को खगाल रही है। माना जा रहा है कि चन्द्रिका यादव लंबे समय से कुमोदी यादव गिरोह को शरण देने का काम कर रहा था।
एसडीपीओ उमाशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि एसटीएफ से मिली सूचना पर मनिहारी थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह द्वारा पुलिस पदाधिकारियों व दल बल के साथ रतनपुर गाव में चन्द्रिका यादव के घर पर छापेमारी की गई। इसमें .315 का तीन सौ चक्र जिंदा कारतूस, तीन देसी कट्टा व एक विन्डोलिया बरामद किया गया। मौके पर ही चन्द्रिका यादव को भी दबोच लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी के क्रम में वहां एसटीएफ की टीम भी वहां पहुंच गई थी। इसमें अनि आर सी मंडल व सअनि अशोक कुमार साह भी मौजूद थे।