ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ठंड से ठिठुरी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की चाल

नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। इन दिनों पूरे भारत में पढ़ रही ठंड का असर ट्रेनों की चाल पर साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा है। कुहासे के कारण ट्रेनें अपने नियमित चाल के हिसाब से नहीं चल पा रही हैं। स्पष्ट लग रहा है कि पड़ रही कड़ाके की ठंड से ट्रेनों की चाल भी ठिठुर रही है।

रेल सूत्रों के अनुसार मिल रही ताजा जानकारी के तहत आज 20 दिसंबर बुधवार को निम्नलिखित ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही हैं-

नवगछिया की तरफ से गुजरने वाली ट्रेनें

12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस 1घंटा 34 मिनट
12506 नॉर्थ ईस्ट सुपर एक्सप्रेस 12 घंटा 20 मिनट
15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस 11 घंटा 5 मिनट
12488 सीमांचल एक्सप्रेस 7 घंटे 50 मिनट
19709 कविगुरु एक्सप्रेस 4 घंटा 40 मिनट विलंब से चल रही है।

भागलपुर की तरफ से चलने वाली

14056 ब्रह्मपुत्र मेल 13 घंटा 40 मिनट
13414 फरक्का एक्सप्रेस 7 घंटा 25 मिनट
13242 बांका पटना इंटरसिटी 5 घंटा 4 मिनट
14055 ब्रह्मपुत्र मेल 5 घंटे 18 मिनट
13420 जनसेवा एक्सप्रेस 3 घंटे 20 मिनट
12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब से आने की सूचना मिल रही है।