ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया जिला युवा जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी प्रारंभ

नव-बिहार समाचार, नवगछिया। युवा जदयू के नवगछिया जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर स्थानीय कार्यालय भवानीपुर में रविवार को एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश महासचिव सह नवगछिया प्रभारी ब्रजकिशोर सिंह भी मौजूद थे। जहां बैठक की अध्यक्षता त्रिलोचन कुमार झा ने की, वहीं मंच संचालन युवा जदयू मुख्य जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने किया।

युवा जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने बताया कि आगामी जिला सम्मेलन में सभी प्रखंड अध्यक्ष सहित करीब एक हजार युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी। सम्मेलन में युवा प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा भी उपस्थित होंगे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तनवीर अहमद, घनश्याम यादव, विभूति भूषण, त्रिलोचन झा, राज कुमार भगत प्रभारी नियुक्त किए गए। सर्व व्यवस्था प्रमुख सुभाष चौधरी, मनीष सिंह, डॉ रामविलास साह, प्रितम कुमार झा, नवीन कुमार निश्चल बनाए गए।

इस मौकेपर कमिटी का विस्तार कर रवि कुमार को युवा जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।बैठक में युवा जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, युवा जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, युवा जिला प्रवक्ता रवि कुमार, सोनू कुमार जायसवाल नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष नीलाभ चौधरी, महादेव यादव, राम जी गुप्ता, मिथिलेश कुमार, गौतम कुमार, प्रितम जायसवाल, पवन सिंह, सुबोध साह, मोहम्मद कादिर अंसारी, दीपक कुमार साह, संजीत कुमार यादव, राजू सिंह, बाबू लाल पोद्दार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।