अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को आए। बीजेपी 98 सीटें जीत चुकी है और 1 पर आगे है। वहीं कांग्रेस के खाते में 75 सीटें हैं और वह 2 पर आगे चल रही है। अन्य को 6 सीटें मिलीं। बीजेपी 49.1% जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 41.5% रहा। नरेंद्र मोदी ने जीत को विकास की जीत बताया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर हार मानी। जिन बड़े चेहरों पर नजर थी, उनमें से सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने जीत दर्ज की। दूसरी तरफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को जीत हासिल हुई। कांग्रेस के बड़े नेता अर्जुन मोढवाडिया और शक्तिसिंह गोहिल हार गए।
जीत विकास का नतीजा
- मोदी ने कहा, "गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत गुड गवर्नेंस और विकास का नतीजा है। मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं को सैल्यूट करता हूं जिन्होंने अथक मेहनत की। इनकी वजह से ही जीत हासिल हुई।''
- "मैं दोनों राज्यों की जनता को नमन करता हूं कि उन्होंने बीजेपी के लिए प्रेम और भरोसा दिखाया। मैं उनको ये यकीन दिलाना हूं कि इन राज्यों के विकास के लिए हम कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।''
जनता का फैसला स्वीकार: राहुल
राहुल ने ट्वीट में लिखा, "कांग्रेस पार्टी जनता के फैसले को स्वीकार करती है और दोनों राज्यों की नई सरकार को बधाई देती है। मैं गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लोगों को हमें प्यार देने के लिए दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।''
हार्दिक बोले- बीजेपी अत्याचार करे, उन्हें शुभकामनाएं
- हार्दिक पटेल ने कहा, "जो फैसला आया है। हम ये कह सकते हैं कि गुजरात की जनता जागी तो है लेकिन बहुत जागने की जरूरत है। सूरत और राजकोट में ईवीएम टेंपरिंग हुई है।''
- "अगर एटीएम हैक हो सकते हैं तो ईवीएम क्यों नहीं। बीजेपी ने पैसे के जोर पर घटिया सोच को जीत में बदला। मैंने पहले ही कहा था कि नतीजे यही रहेंगे। बीजेपी हम पर अत्याचार करे। उनको शुभकामनाएं।''