ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सावधान: सौ-पचास के जाली नोट बाजार में खपाने का प्रयास जारी, एक तस्कर गिरफ्तार

भागलपुर : जब सरकार और प्रशासन ने हजार व पांच सौ के नकली नोट पर नकेल कसना शुरू किया तो नकली नोटो के तस्करों ने सौ व 50 के नकली नोट बना कर सप्लाई करना शुरू कर दिया. तस्करों ने नये सौ व 50 के नोट की छाया प्रति सादा कागज में उच्च क्वालिटी की फोटो स्टेट मशीन से करके उसे इलाके में सप्लाई करना शुरू कर दिया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक जाली नोट तस्कर  पुलिस के हत्थे चढ़ा.

 जीआरपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विश्वविद्यालय, ललमटिया और नाथनगर पुलिस के सहयोग से पीरपैंती के जाली नोट तस्कर सुबोध कुुुमार को नाथनगर स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. टीम में शामिल विवि थाना प्रभारी समरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि  पीरपैंती का एक तस्कर जाली नोट लेकर नाथनगर स्टेशन के पास ट्रेन का इंतजार कर रहा है.

सूचना के आधार पर तीनों थाने की पुलिस नाथनगर स्टेशन पहुंची और जाली नोट तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. तस्कर के पास से 155 पीस 50 रुपये के जाली नोट और 100 रुपये के 27 नोट बरामद किये गये. सभी  नोट की क्वालिटी लगभग ओरिजिनल की तरह है. कई नोटों के नंबर भी एक ही हैं. पुलिस पूछताछ में तस्कर ने बताया कि उसने सारे नोट स्कैनिंग कराकर बनवाये हैं. वह बच्चों के खेलने के लिए नोट का इस्तेमाल करता है. मगर पुलिस जांच में सारी बात गलत पायी गयी. तस्कर वह नोट खपाने नाथनगर बाजार आया था. नाथनगर इंस्पेक्टर मो जनिफ उद्दीन ने बताया कि जाली नोट की तस्करी करने के आरोप में आरोपित को जेल भेजा जायेगा.