नव-बिहार समाचार, नवगछिया। वर्ष 2017 की विदाई एवं 2018 के आगमन के मौके पर नवगछिया नगर में श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित होने वाले 28वें श्री श्याम महोत्सव की तैयारी जोरों पर चल रही है। यह जानकारी श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष अनिल केजरीवाल ने शनिवार की शाम एक प्रेसवार्ता के दौरान दी।
इस दौरान अध्यक्ष श्री केजरीवाल ने बताया कि इस साल 28वां श्री श्याम महोत्सव रविवार 31 दिसंबर 2017 से सोमवार 1 जनवरी 2018 तक बड़े ही धूमधाम से बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में मनाया जाएगा।
इस महोत्सव में बाहर से आए हुए मशहूर भजन गायक मनोज मिश्रा-मुम्बई, विवेक शर्मा- कोलकाता, राहुल सोनी- भागलपुर, कृष्णा मूर्ति- टाटानगर, अभिषेक दाधिच- कटिहार, शिव कुमार तुलस्यान- खगड़िया, रघुनाथ शेखावटी- जयपुर के द्वारा भजनों की गंगा बहेगी। 31 दिसंबर 2017 को संध्या 7 बजे से बाबा की अखंड ज्योत जलेगी तदनुपरांत झांकी के मध्यम से एंजल नृत्य नाटिका – कोलकाता के द्वारा नानी बाई को मायरो और बाबा के विराट स्वरूप को प्रस्तुत किया जाएगा। भजनों की गंगा 1 जनवरी 2018 को संध्या 8 बजे तक बहती रहेगी।
इस वार्ता के दौरान यह भी बताया गया कि इस महोत्सव में मुख्य आकर्षण बाबा का अलौकिक श्रृंगार, भव्य दरबार, दिव्य दर्शन और छप्पन भोग आदि होगा। कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारा का आयोजन भी किया जायेगा। इस प्रेस वार्ता में अध्यक्ष अनिल केजरीवाल, उपाध्यक्ष रवि सर्राफ, सचिव रुपेश रूंगटा, उपसचिव वरुण कुमार केजरीवाल एवं उमंग वर्मा, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार चिरानिया तथा उपकोषाध्यक्ष राकेश भरतिया मौजूद थे।