नव-बिहार समाचार, पूर्णिया। जिला परिषद पूर्णिया के अतिथि गृह परिसर में आज ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन बिहार का पत्रकार महासम्मेलन 2017 का कार्यक्रम जारी है। जहां नवगछिया, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया इत्यादि विभिन्न जिलों के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मिडिया के पत्रकार शामिल हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी पूर्णिया प्रदीप कुमार झा के साथ डॉ प्रभात नारायण झा केन्द्र निदेशक आकाशवाणी पूर्णिया, अनिल कुमार तिवारी कार्यक्रम अधिशासी आकाशवाणी पूर्णिया, श्रीमती क्रांति देवी अध्यक्ष जिला परिषद पूर्णिया, राजेश कुमार शर्मा प्राचार्य भोला प्रसाद शास्त्री कालेज, कमल आनंद प्रमुख समाजसेवी सहित कई प्रमुख लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। जिसका संचालन सुचित्रा देवी उद्घोषिका आकाशवाणी पूर्णिया कर रही हैं।
मौके पर मौजूद सभी अतिथियों ने अतीत के आईने में नामक एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
इस मौके पर जिला पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा सहित सभी अतिथियों द्वारा नवगछिया के दिवंगत पत्रकार सुनील कुमार झा के भाई दिलीप कुमार झा सहित दर्जन भर से अधिक दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को सम्मानित किया गया।