ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में जारी है अष्टम रुद्राभिषेक


नव-बिहार समाचार, नवगछिया। स्थानीय बड़ी धाट ठाकुर बाड़ी में चल रहे अष्टम रूद्राभिषेक के पंचम  दिन कथाओं व संध्या भजन से भक्तगण झूम ऊठे।विश्वास झा युवा जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी ने बताया कि

काशी के वैदिक ब्राह्मण डॉ श्रवण जी शास्त्री ने अपने मुखारविंद से लिंग महापुराण व शिव महापुराण की चर्चा करनी चाहिए। हमें व्यर्थ के कार्य को छोड़ थोड़ा समय भगवान के प्रति समर्पित करें तत्पश्चात सारे कष्ट दूर हो जाएंगे। वहीं छोटे छोटे बच्चों ने कथा के दौरान कथा मंच से हीं कई देवताओं व राक्षसों का रूप धारण कर अद्भूत झांकी प्रस्तुत किया।
nह्संध्या का अभिषेक त्रिपुरारी कुमार भारती युवा जदयू जिलाध्यक्ष ने किया। सुबह का प्रवचन युवा संत श्री सिया बल्लभ महाराज जी ने सुनाया। कथामंच पर कुमार मिलन सागर, विश्वास झा,कृष्ण भगत  मनोज सिंह, यज्ञाचार्य ललित झा काशी, संतोष यादुका, प्रवीण भगत,  पंडित विभाष , सुरेन्द्र मिश्रा, बाल्य संत आशुतोष शरण जी, सत्यम ठाकुर, सुंदरम ठाकुर, शांतनु ठाकुर सहित हजारों भक्तों ने कथासार से लाभ लिया।