ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: जगह जगह जश्न का माहौल, खूब खिलाई गई मिठाई

नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर): बिहार में नीतीश कुमार द्वारा राजद से नाता तोड़कर भाजपा के साथ सरकार बनाने के मौके पर शपथ ग्रहण के साथ ही भागलपुर जिले के गंगा पार नवगछिया अनुमंडल में जगह जगह
भाजपाइयों और जदयू कार्यकर्ताओं में भारी खुशी देखी जारही थी। इस दौरान जगह जगह इन कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाते देखा गया।
नितीश कुमार के छठी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद खुशी के इस मौके पर जदयू नेता विमलदेव राय, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, जिला महासचिव शाहिद रज़ा, जिला प्रवक्ता मिलन सागर, नगर अध्यक्ष प्रकाश राय, बीजेपी के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, नगर प्रवक्ता प्रदीप शर्मा, सलिल कसेरा, कौशल जयसवाल के अलावा और सारे कार्यकर्ता मौजूद थे ।
नवगछिया भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा व जदयू के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कुमार सिंह और महासचिव शाहिद रज़ा ने एक-दूसरे को मिठाई खिलायी. भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल और युवा जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारि कुमार भारती ने भी एक-दूसरे को मिठाई खिलायी. 
जिला पार्षद  नंदनी सरकार के नेतृत्व में मिठाई बांटी  गयी. मौके पर जिला महामंत्री अधिवक्ता अजीत कुमार, जिला मीडिया प्रभारी विजेंद्र शर्मा मौजूद थे.
भाजयुमो जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया जिसमें भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल कुमार गुप्ता, राजेश मणि, फाइटर जेम्स, मो नईम आदि शामिल हुए. 
उधर दुर्गा मंदिर परिसर भ्रमरपुर व मधुरापुर बाजार के बापू द्वार चौक पर गुरुवार की शाम भाजपा नेता सह पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र  के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं ने नयी सरकार के गठन पर मिठाई बांटी और पटाखे छोड़कर जश्न मनाया. मौके पर भाजयुमो के प्रदेश मंत्री भारतेंदु मिश्रा, जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष नीलांबर झा नीलू, महामंत्री शशिभूषण यादव, जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार यादव आदि मौजूद थे. 
खरीक में भी कोसी पार मो आबिद, सुबोध यादव, ध्रुवगंज के जदयू कार्यकर्ता ललन महतो आदि ने जश्न मनाया।