ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बेंगलुरु और दिल्ली में भी मनाया गया स्वामी आगमानंद जी महाराज का अवतरण दिवस

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, भागलपुर/ बेंगलुरु/दिल्ली: परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज का अवतरण दिवस जहां मुख्य रूप से भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल के रंगरा ग्राम में मनाया गया। वहीँ बेंगलुरु में बम बम मिश्रा के नेतृत्व एवं दिल्ली में डी एन ठाकुर एवं अजित सिंह के नेतृत्व में भी यह अवतरण दिवस धुम धाम से मनाया गया।

सर्वप्रथम उपस्थित गुरु भाई एवं बहनों ने स्वामी जी  के तैल चित्र प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। गुरु वन्दना के साथ हवन का भी कार्य किया गया। देर संध्या तक भजन कीर्तन का भी  आयोजन किया गया। इस  अवतरण दिवस  के अवसर पर महाप्रसाद का वितरण किया गया।

मौके पर शंभूनाथ मिश्र, बमबम मिश्र, आनन्द मिश्र,,वीरु कश्यप ,बिक्की के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे। मालूम हो कि स्वामी जी के शिष्य बड़ी संख्या में बेंगलुरु , दिल्ली , चेन्नई, विजयवाड़ा, कोलकाता, हैदराबाद, मुम्बई,इंदौर में निवास करते हैं। बिशौनी के शिष्यों द्वारा बेंगलुरु में विगत वर्ष भी अवतरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया था ।शिष्यों का मानना है कि गुरु जी का आशीर्वाद सदैव साथ में रहता है,जब चाहूँ सामने पाता हूं।