ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कमर दर्द की समस्या होने लगी आम - क्यों

नवबिहार न्यूज नेटवर्क। कमर दर्द की यह समस्या आजकल आम हो गई है. सिर्फ बड़ी उम्र के लोग ही नहीं बल्कि युवा भी कमर दर्द की शिकायत करते रहते हैं. कमर दर्द की मुख्य वजह बेतरतीब जीवनशैली और शारीरिक श्रम न करना है.

अधिकतर लोगों को कमर के मध्य या निचले भाग में दर्द महसूस होता है. यह दर्द कमर के दोनों और तथा कूल्हों तक भी फ़ैल सकता है. बढ़ती उम्र के साथ कमर दर्द की समस्या बढ़ती जाती है. नतीजा काम करने में परेशानी. कुछ आदतों को बदलकर इससे काफी हद तक बचा जा सकता है. आज हम आप को बताते हैं कि किन घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप कमर दर्द से निजात पा सकते हैं.

इन कारणों से होता है कमर दर्द:

मांसपेशियों पर अत्यधिक तनाव.

अधिक वजन.
गलत तरीके से बैठना.
हमेशा ऊंची एड़ी के जूते या सेंडिल पहनना.
गलत तरीके से अधिक वजन उठाना.
शरीर में लम्बे समय से बीमारियों का होना.
अधिक नर्म गद्दों पर सोना.