ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जीवन बीमा अभिकर्ता संघ का पहला चुनाव संपन्न

नवगछिया। संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर भारतीय जीवन बीमा निगम के नवगछिया सेटेलाइट कार्यालय के अभिकर्ता संघ का पहला अधिवेशन स्थानीय जीबी कालेज के सभागार में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता अभिकर्ता ऋषि कुमार चौधरी ने की। इस मौके पर बेगुसराय मंडल के अभिकर्ता संघ सचिव राम बहादुर पासवान और चुनाव अधिकारी राजेश कुमार मोहनका भी मौजूद थे।
इस दौरान नवगछिया सेटेलाइट कार्यालय के अभिकर्ता संघ का पहला चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। जिसके तहत जनार्दन प्रसाद यादव को अध्यक्ष, सुबोध कुमार मिश्रा को सचिव, मो हसन खान और मोहन भारती को उपाध्यक्ष, सरोज कुमार और नवीनेश्वर कुमार को सह सचिव तथा मनोज कुमार सर्राफ को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसी क्रम में मंडल चुनाव पदाधिकारी राजेश कुमार मोहनका ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलायी। जहां मौजूद सभी जीवन बीमा अभिकर्ताओं ने अपने नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया।