ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

डायरिया पीड़ित गांव में चलाया गया सफाई अभियान

- बीएसी पाउडर से छिड़काव, गांव की सफाई, साबुन वितरण व किया लोगों को जागरूक
_ गर्म भोजन-पानी एवं स्वच्छ रहने की दी सलाह

नवगछिया समाचार
क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया संस्था की और से डायरिया पीड़ित गांव चांदनगर नवादा में सफाई अभियान चला लोगों को जागरूक किया गया । संस्था के लोगों ने गांव में सड़कों की सफाई की व गंदे नाले और कचड़े वाले स्थान पर बीएसी पाउडर का छिड़काव किया। इस अवसर पर संस्था के सचिव राजीव गुप्ता ने ग्रामीणों को गर्म भोजन-पानी, स्वच्छ कपडे, भोजन से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ मुह साफ करने की सलाह दी है। अध्यक्ष श्रीधर महाराज ने डायरिया जैसी गंभीर जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया । वहीं मिडिया प्रभारी सुनील जोशी एवं कोषद्यक्छ विक्रम भुडोलिया ने घर-घर में लोगों को साबुन बांटे। इस दौरान गांव के सड़को की भी सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया जिसमे महिलाओं को घर के सामने कचरा न फेकने और बच्चों को गंदगी में नही खेलने की सलाह दी गयी। संस्था के संयोजक अशोक केडिया ने बताया की गांव में फैली गंदगी और नालियों का पानी रिश कर बोरिंग में जा रहा, जिसका पानी पीने के कारण लोगो में बीमारीयां हो रही है । संस्था एवं ग्रामीणों ने स्वास्थ विभाग और एनएससी से यहाँ सफाई व स्वच्छता के लिए सहयोग की जरुरत बतायी । इस अवसर पर संतोष गुप्ता, तपेश कुमार व अभिनेता पंकज मेहता ने ग्रामीणों को एंटी डायरिया होम्योपैथिक दवा पिलायी । स्वच्छता अभियान में अमरजीत लहरी, बेचन, सुरेन्द्र प्रसाद, अरुण मावंडिया, केशव पाण्डेय, मो फारूक, राजिव गुप्ता, राकेश चिरानियां एवं वार्ड पार्षद विवेका जी आदि मौजूद रहे ।