नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र में हुई पशु व्यवसायी से लूट का गोपालपुर पुलिस ने किया खुलासा। एक देशी कट्टा दो कारतूस और लुटे गए 95 हजार में से छह हजार सात सौ नगद के साथ चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। वहीँ पुलिस के समक्ष अपराधियों ने अपना अपराध भी कबुल किया है।