नवगछिया के युवाओं को ये क्या हो गया
राष्ट्रीय युवा दिवस को मनाना ही भूल गया
याद करो वो पिछला साल
जिस दिन युवा हुए थे खुशहाल
नवगछिया में भी निकली थी रैली
इस साल प्रभात फेरी तक नहीं निकली?
आखिर इन्हें कौन सा सांप सूंघ गया?
नवगछिया का युवा युवादिवस मनाना भूल गया
हों भाजपा, राजद, जदयू या कांग्रेस के युवा
अथवा अभाविप, विहिप या आरएसएस के युवा
कहाँ सो गए युवाओं के इनके संगठन
लगता है सभी का हो गया है विघटन
युवाओं को संगठित नहीं कर पाते हैं अब
लेकिन युवा भारत का सपना दिखाते हैं सब
इस हाल में युवाओं का कैसे होगा कल्याण
क्या इसी तरह से होगा युवा भारत का निर्माण?