ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के युवाओं को ये क्या हो गया

नवगछिया के युवाओं को ये क्या हो गया
राष्ट्रीय युवा दिवस को मनाना ही भूल गया
याद करो वो पिछला साल
जिस दिन युवा हुए थे खुशहाल
नवगछिया में भी निकली थी रैली
इस साल प्रभात फेरी तक नहीं निकली?
आखिर इन्हें कौन सा सांप सूंघ गया?
नवगछिया का युवा युवादिवस मनाना भूल गया

हों भाजपा, राजद, जदयू या कांग्रेस के युवा
अथवा अभाविप, विहिप या आरएसएस के युवा
कहाँ सो गए युवाओं के इनके संगठन
लगता है सभी का हो गया है विघटन
युवाओं को संगठित नहीं कर पाते हैं अब
लेकिन युवा भारत का सपना दिखाते हैं सब
इस हाल में युवाओं का कैसे होगा कल्याण
क्या इसी तरह से होगा युवा भारत का निर्माण?