ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गुरु पूर्णिमा आज, साहू परवत्ता में होगा गुरु पूजन का भव्य समारोह


नवगछिया। आषाढ़ मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला गुरु शिष्यों का महापर्व गुरु पूर्णिमा नवगछिया में भी 12 जुलाई को काफी श्रद्धा और आस्था के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। 
इस दौरान हजारों शिष्यों द्वारा नवगछिया के साहू परवत्ता गाँव स्थित इंटर स्तरीय विद्यालय परिसर में स्वामी आगमानन्द परमहंस  जी  महाराज का पूजन, नमन एवं वंदन किया जाएगा। जहां नवगछिया, भागलपुर, बांका, बौंसी, कटिहार, पुर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल इत्यादि दर्जनों जगहों के हजारो शिष्य यहाँ पहुंचेंगे। 
शिव शक्ति योग पीठ के अध्यक्ष अनिमेष कुमार सिंह के अनुसार सुबह पाँच बजे से ही वहाँ गुरु महाराज जी का पूजन, वंदन, दर्शन एवं दीक्षा का कार्यक्रम प्रारम्भ हो जाएगा। इसके बाद दोपहर दो बजे से गुरुदेव का आशीष वचन कार्यक्रम संध्या तक होगा।
इसके अलावा नवगछिया थाना चौक स्थित सत्संग मंदिर में ब्रह्मलीन महर्षि मेहीं परमहंस जी महाराज के सैकड़ों शिष्य तथा अनुयायी द्वारा सुबह से ही गुरु पूजन एवं गुरु वंदना का कार्यक्रम होगा। इसके बाद भजन व ध्यान साधना तथा भंडारा का कार्यक्रम भी आयोजित है। 
वहीं नवगछिया बाजार स्थित बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में भी नवगछिया के सैकड़ों शिष्यों के अलावा कटिहार, भागलपुर तथा हरियाणा सहित देश के कई भागों से आये शिष्यों द्वारा महन्थ सीताराम शरण जी महाराज उर्फ सुधीर बाबा का पूजन, वंदन किया जाएगा।