भाषा, ढाका । दो हिंदू लड़कों द्वारा फेसबुक पर पैगंबर मुहम्मद का कथित तौर पर अपमान किए जाने के बाद बांग्लादेश में करीब 3,000 लोगों ने हिंदू समुदाय के घरों और एक मंदिर पर हमला किया है। पुलिस ने सोमवार को कोमीला जिले के होमना में पिछले हफ्ते हुए इस हमले के आरोप में बागमारा मदरसा के प्रिंसिपल सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। होमना के पुलिस प्रमुख असलम शिकदर ने बताया कि हमने अभी तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनमें से कुछ ने हमले के बारे में इकबालिया बयान दिया है। उन्होंने बताया कि हमले का संदिग्ध सरगना नजरुल इस्लाम अभी तक फरार है। उन्होंने बताया कि हिंदुओं के घरों और मंदिर पर हमला करने को लेकर आरोपियों पर मुकदमा चलाने के लिए ठोस कदम कदम उठाए जा रहे हैं। बताया जाता है कि कि दो हिंदू लड़कों ने फेसबुक पर पैगंबर साहब का कथित तौर पर अपमान किया है। इसके अलावा हमलावर ज्यादातर कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी और दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े हुए हैं, जिन्होंने मंदिर और घरों में तोड़फोड़ की और सामान भी लूट लिया।