ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में बाराती गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत, 4 बच्चा सहित एक दर्जन घायल


नवगछिया में आज सुबह एक बाराती गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी और 4 बच्चा सहित लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये । घायलों में से दो की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। जिसमें से अधिकांश घायलों को भागलपुर स्थित मायागंज भेजा गया है।
वहीं भागलपुर से मिली खबर के मुताबिक यहाँ पहुंचे घायलों में से भी एक महिला और एक किशोरी की मौत हो गयी है। इसके साथ ही इस सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या चार हो गयी है, शेष का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार पूर्णियाँ से वापस लौट रही एक बारात भरी बस ने आज सुबह लगभग 4 बजे बिहपुर स्थित मड़वा महादेव मंदिर के समीप एक खड़ी गाड़ी में जाकर जोरदार टक्कर दे मारी। जिसके फलस्वरूप मौके पर ही दो की मौत हो गयी। जिसकी पहचान खगड़िया जिला के पैकान्त निवासी दीन दयाल चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र अवनीश चौधरी और बड़ी पैकान्त निवासी लखन शर्मा के 32 वर्षीय पुत्र पप्पू शर्मा के रूप में हुई है ।