ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया : शुरू हुआ समर का सफर, चालू होने लगे समर कैम्प


नवगछिया में समर का सफर शुरू होते ही समर कैम्प भी चालू होने लगे हैं। इस भीषण गर्मी में भला राहत किसे नहीं चाहिये। गर्मी का मौसम आते ही इस मौसम की खास मस्ती भी याद आने लगती है।
इधर जेठ की भीषण गर्मी को लेकर स्कूलों में गर्मी की छुट्टियाँ मिलनी शुरू हो गयी है। नवगछिया स्थित बाल भारती स्कूल में जहां 17 मई की पढ़ाई के बाद से एक माह की छुट्टी घोषित कर दी गयी। वहीं किड्स प्ले स्कूल में भी 23 मई की पढ़ाई के बाद से एक माह की छुट्टी दे दी गयी। जबकि सावित्री पब्लिक स्कूल में 24 मई की पढ़ाई के बाद एक माह की छुट्टी होना तय है।
इस गर्मी की छुट्टी के साथ ही शुरू होने लगे हैं समर कैम्प। इसके साथ ही छाने लगी है बच्चों में समर कैम्प की मस्ती। जहाँ बाल भारती स्कूल में समर कैम्प एक सप्ताह से जारी है। वहीं 23 मई को किड्स प्ले स्कूल में भी बच्चों का विशेष समर कैम्प लगाया गया। इस दौरान नन्हें नन्हें बच्चों ने जमकर जल क्रीडा की और सहपाठियों के साथ मिलकर स्नान का मजा लिया। इस दौरान बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल की प्रिन्सिपल और शिक्षक भी काफी सक्रिय रहे। जहां अपने बच्चों देख अभिभावक भी आनंदित हो रहे थे।