आसमान से पानी की जगह आग बरसने का सिलसिला नवगछिया में जो पिछले दो सप्ताह से जारी है। वह थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिसका सिलसिला आज भी सुबह से ही जारी हो गया है। जिसकी वजह से मानव का आम जन जीवन तो क्या पेड़ पौधे तक इस आग में झुलस रहे हैं। पानी के अभाव में धरती भी पूरी तरह से दरकने और फटने लगी है।
नवगछिया में पिछले दो सप्ताह से पारा लगातार 42 से 43 डिग्री रह रहा है। आज भी दोपहर को तापमान तो 42 डिग्री रहेगा, लेकिन उसकी तपिश 46 डिग्री जैसी होगी। कारण इस दौरान हवा का भी साथ काफी कम रहेगा। आज शाम 4 बजे तक लगातार पारा 42 डिग्री रहने का अनुमान है।