नवगछिया से दिल्ली जाने वाली 15483 अप महानन्दा एक्सप्रेस कल यानि 9 मई के शाम की जगह आज 10 मई की सुबह लगभग साढ़े सात बजे नवगछिया आयेगी । जिसका कारण यह है कि यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग साढ़े 14 घंटा विलम्ब से चल रही है। जिसकी वजह से इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कल शाम से रात भर नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है।
वहीं दिल्ली से आने वाली 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस अपने नियत समय से लगभग 3 घंटा विलम्ब से आने को सूचित है। जबकि 1288 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस भी अपने नियत समय से लगभग 7 घंटा विलम्ब होने के कारण दोपहर लगभग 11 बजे आने को संभावित है।