ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर में भाजपा प्रत्याशी शाहनवाज़ हुसैन ने किया नामांकन



भागलपुर में बुद्धवार 2 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दर्ज कराया। इस मौके पर राजीव प्रताप रूढ़ी, सीपी ठाकुर, निशिकांत दुबे, पुतुल सिंह सहित देश के कई कद्दावर नेता के अलावा लगभग दर्जन विधायक भी मौजूद थे।
मौके पर मौजूद जनसैलाब क्कों देख शाहनवाज़ हुसैन ने सभी आने वालों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मैं आपका बहुत आभारी हूँ।  आपने दो बार मुझे जिताया है, मुझे विश्वास है कि आप मुझे तीसरी बार भी जिताएंगे।
भाजपा प्रत्याशी सैयद शाहनवाज़ हुसैन का नामांकन जुलूस ढोल गाजे बाजे के साथ देवी बाबू धर्मशाला से निकला। स्टेशन चौक, वेरायटी चौक और खलीफाबाग होते हुए यह जुलूस कचहरी चौक तक आया। प्रत्याशी शाहनवाज हुसैन खुली जीप पर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, अमन कुमार और डॉ. एनके यादव के साथ लोगों का अभिवादन कर रहे थे।
काफी देर तक कई सड़क जाम रही । रास्ते में कई स्थानों पर फूलों की वर्षा हुई। महानगर अध्यक्ष विजय साह ने बताया कि मिशन 272 के तहत भागलपुर सीट भी भाजपा जीतेगी। जुलूस में महानगर और जिला इकाई के कार्यकर्ता थे।