ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार : 3095 पदों पर होगी शिक्षकों की नियुक्ति


सूबे बिहार के नौ विश्वविद्यालयों में 3095 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होगी. 10 में से नौ विश्वविद्यालयों ने शिक्षा विभाग को 25 फीसदी पद बैकलॉग रख कर रिक्तियां दे दी हैं.

इनमें करीब 300 पदों की बढ़ोतरी हो सकती है. बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा ने अब तक बैकलॉग रहित अंतिम रिक्तियां नहीं दी हैं. बीएन मंडल विवि में बैकलॉग सहित 364 पद रिक्त हैं. शिक्षा विभाग ने बीएन मंडल विवि को रिक्तियां देने के लिए फिर से रिमाइंडर भेजा है और तीन दिनों के अंदर रिक्तियां दे देने को कहा गया है.
बीएन मंडल विवि से रिक्तियां आ जाने के बाद करीब 3350 पदों पर विवि शिक्षकों की नियुक्ति हो सकेगी. बीएन मंडल विवि से रिक्ति मिलने के बाद शिक्षा विभाग विभाग विवि शिक्षक नियुक्ति के परिनियम के साथ उसे बिहार लोक सेवा आयोग को सौंप देगा. इसके बाद बीपीएससी विज्ञापन निकाल कर आवेदन आमंत्रित करेगी.
शैक्षणिक योग्यता के लिए 85 अंक
शैक्षणिक योग्यता व इंटरव्यू के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर का अंतिम रूप से चयन होगा.  शैक्षणिक योग्यता के लिए शिक्षा विभाग ने मैट्रिक-इंटर में समान, ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन, पीएचइडी के लिए अलग-अलग मेधा अंक तैयार किये हैं. इसमें अभ्यर्थी को मिलनेवाले मेधा अंक और इंटरव्यू में मिलनेवाले अंक के आधार पर अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकेंगे. अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता के लिए 85 अंक और इंटरव्यू के लिए 15 अंक निर्धारित किये गये हैं.