नवगछिया के गोपालपुर में 21 फरवरी को दहेज के लिए पत्नी की पीट पीट कर एक पति ने हत्या कर दी । हत्या करने के बाद घर से सभी लोग फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस परिजनों को सूचित किया। साथ ही लाश को पोस्ट मार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा।
मृतिका के मामा बहादुर मण्डल ने बताया कि डेढ़ साल पहले बेबी देवी की शादी गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गाँव के पुवारी टोला निवासी गुड्डू मण्डल के साथ हुई थी। उस समय पचास हजार रुपये, एक साइकिल तथा एक घड़ी दी गयी थी। इसके बाद से वह एक मोटर साइकिल तथा पचास हजार रुपये की और मांग लगातार कर रहा था। जिसे लेकर पहले भी कई बार मारपीट किया था। लेकिन आज उसने पिटाई करते करते जान से ही मार दिया।
वहीं बेबी देवी की मसोमात माँ नन्हकी देवी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। जो अस्पताल में कई बार बेहोश हो रही थी। जिसकी संतान के रूप में तीन बेटियों में से यही बड़ी बेटी थी। जिसकी किसी तरह से शादी उसके मामा ने की थी। शेष दोनों बेटी भी अभी छोटी है।