पूरे नवगछिया अनुमंडल में मौसम ने सोमवार को फिर से टर्न ले लिया । जिसकी वजह से नवगछिया अनुमंडल का पूरा इलाका शीत लहर की चपेट में आ गया है। जहां सोमवार की सुबह से ही दिन भर बादल भी छाए रहे। दोपहर से धीरे धीरे हवा ने तेजी पकड़ कर शीत लहर पैदा कर दी । बच्चे से लेकर बूढ़े तक गरम कपड़ों से लिपटे दिख रहे थे। इसके बावजूद भी सर्द हवा से बचने का प्रयास कर रहे थे।
इस शीत लहर का असर नवगछिया के पुलिसकर्मियों पर भी दिखा। जो थाना परिसर में आग जलाकर शरीर और हाथ को गर्म करते देखे गए। यही हाल कई दफ्तरों का भी नजर आया। जहां बाबू लोग हीटर लगाकर बैठे थे। वहीं कोर्ट परिसर में सामान्य दिनों से लोगों की उपस्थिति कमजोर लगी।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मंगलवार और बुद्धवार तथा गुरुवार को भी मौसम धुंधला ही रहेगा। ठंडक बरकरार रह सकती है।