ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के गोपालपुर में स्कूली छात्र के कमर से मिली पिस्तौल और जेब से गोलियां


देश भर में अपराध के लिये मशहूर बिहार के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार 28 जनवरी को पुलिस ने एक ऐसे स्कूली छात्र के कमर से पिस्तौल और जेब से गोली बरामद की है। जिसके चेहरे पर अभी मूंछ की रेखा उभर रही है।
जिस स्कूली छात्र के कमर से पिस्तौल और जेब से तीन गोलियां गोपालपुर पुलिस ने बरामद की है। वह छात्र गोपालपुर प्रखण्ड अंतर्गत लतरा गाँव स्थित श्री राम नारायण टुन्नी लाल यादव उच्च विद्यालय लतरा नवटोलिया स्कूल के वर्ग नवम का विद्यार्थी है।
इस मामले में जहां गिरफ्तार छात्र लगीना यादव के पुत्र रोहित कुमार का कहना है कि यह सारा सामान मुझे स्कूल के ही चन्दन कुमार और पीयूष कुमार नामक छात्र ने कुछ समय के लिये रखने को यह कह कर दिया था कि हम पचगछिया चौक से तुरंत आ रहे हैं। तब ले लेंगे ।
वहीं छात्र की तरफदारी करते एक अधिवक्ता ने कहा कि कम उम्र के छात्र को हथकड़ी लगाना कानूनन जुर्म है। यह मामला किशोर वय न्यायालय का बनता है। जिसे न्यायिक हिरासत के तहत नवगछिया जेल भेज दिया गया।