पिछले लगभग पंद्रह दिनों से लगातार पड़ रहे कुहासे के कारण दिल्ली से नवगछिया आने वाली ट्रेनों का हाल बेहाल बना हुआ है। जिसकी वजह से आज भी नवगछिया आने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें काफी विलंब से नवगछिया आएगी।
रेल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां 27 दिसम्बर को आने वाली 15484 डाउन सिक्किम महानन्दा एक्सप्रेस लगभग 30 घंटा लेट होने के कारण 28 दिसंबर को दोपहर लगभग 2 बजे नवगछिया आने की संभावना है।
वहीं 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस तथा 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 8-8 घंटा विलम्ब से नवगछिया पहुँचने वाली है।