नवगछिया नगर पंचायत के नव नियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार द्वारा दीपावली के मौके पर नवगछिया के नागरिकों को विशेष तोहफा प्रदान किया गया है। जिसकी मांग नवगछिया नगर के नागरिकों एवं व्यवसायियों द्वारा काफी समय से की जाती रही है। जो किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
यह राहत मिली है नवगछिया शहर में लगने वाले भारी वाहनों के प्रवेश शुल्क से । जिसे पिछले दो साल से लगा कर नवगछिया शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों से कर वसूला जाता था। जिसकी वसूली डाक नीलामी द्वारा तय की जाती थी। जिससे नवगछिया नगर पंचायत एवं संवेदक को एक अच्छी आमदनी भी हो रही थी।
लेकिन जानकारों द्वारा इस वसूली को लागू करने के समय से ही अवैध बताया जा रहा था। इसके बावजूद भी यह वसूली जारी थी। जिसके कारण कई सामान्य वाहनों से भी जबरन वसूली की जाती थी। इसी दौरान नवगछिया शहर के एक वाहन मालिक द्वारा सूचना के अधिकार कानून के तहत इसके नियम व कानून की सूचना नवगछिया नगर पंचायत के नव नियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी से मांगी थी। जिसके जांच और पड़ताल के बाद नगर पंचायत ने अपने इस नियम को गलत पाया। जिसे तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की घोषणा दीपावली के मौके पर 4 नवम्बर की शाम को शहर में करा दी गयी ।
इस घोषणा से नवगछिया शहर के निर्मल चिरानियाँ, जगदीश गुप्ता, संदीप कुमार, राजेश कुमार, पवन सर्राफ, प्रवीण भगत, गौतम कुमार, दिलीप भगत, संजय कुमार, सुनील कुमार सहित दर्जनों प्रमुख व्यवसायियों ने खुशी व्यक्त करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया है।