ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रमोद पोद्दार बने बिहपुर के थानाध्यक्ष, सतीश हुए निलंबित

नवगछिया के एसपी शेखर कुमार द्वारा नवगछिया थाना के दारोगा प्रमोद पोद्दार को बिहपुर थानाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। वहीं बिहपुर के थानाध्यक्ष सतीश कुमार निलंबित किए गए | 

जानकारी के अनुसार बिहपुर के थानाध्यक्ष सतीश कुमार को एसपी शेखर कुमार ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया। थानाध्यक्ष ने हत्या के एक मामले को यूडी केस के रूप में दर्ज किया था। एक सप्ताह पूर्व बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर निवासी बीएमपी के जवान शंकर पासवान अपने ससुराल विक्रमपुर आए हुए थे। ससुराल में ही बीएमपी जवान की मौत हो गयी थी। 

मृतक के परिजन का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने मृतक के पंचनामा में उल्लेख किया था कि बीएमपी जवान की मौत अत्याधिक शराब पीने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने बीएमपी जवान की हत्या किए जाने की पुष्टि की है। डॉक्टर के अनुसार, मृतक बीएमपी जवान के गले पर भी दबाने का निशान है। शरीर पर भी कई जगह चोट के निशान हैं। एसपी गुरुवार को अस्पताल पहुंच कर डॉ. सुधांशु कुमार से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली थी। बिहपुर के थानाध्यक्ष के निलंबन के बाद नवगछिया थाना के दारोगा प्रमोद पोद्दार को थानाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।