ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

काश! यदि सांसद ध्यान दिये होते तो क्षेत्र की यह बदहाली नहीं होती - गुलशन

काश! यदि क्षेत्रीय सांसद शाहनवाज़ हुसैन अपने संसदीय क्षेत्र के गोपालपुर, इस्माइलपुर और खरीक प्रखण्ड की समस्या
पर ध्यान दिये होते तो आज क्षेत्र की बाढ़ से यह बदहाली नहीं होती | यह आरोप है इस्माइलपुर प्रखण्ड के जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष गुलशन कुमार का |
गुलशन कुमार ने क्षेत्रीय सांसद सह भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनावाज़ हुसैन पर उपरोक्त आरोप लगाते हुए नवगछिया में पत्रकारों को बताया कि जिस समय जल संसाधन विभाग के नवगछिया डिवीजन द्वारा कटाव रोधी कार्य का प्राक्कलन बना कर भेजा गया था | उसे सही समय पर फंड दिलाने में यदि सांसद थोड़ा भी सहयोग कर देते तो क्षेत्र के लोगों को आज यह दुर्दिन नहीं देखना पड़ता | जबकि इस कार्य में साठ प्रतिशत फंड केंद्र सरकार को ही देना होता है |
मौके पर श्री कुमार ने इस्माइलपुर प्रखण्ड के विकास की बात करते हुए कहा कि क्षेत्रीय सांसद इस्माइलपुर का अब तक कोई भी विकास कार्य नहीं करवा पाये |जबकि सांसद ने इस्माइलपुर प्रखण्ड को मॉडल प्रखण्ड बनाने की घोषणा की थी | लेकिन अपने सांसद निधि से एक भी योजना नहीं बनवायी और न ही अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री योजना का कार्य करावा पाये | जबकि पाँच वर्ष पहले ही जिला परिषद अध्यक्षा ने पूरे प्रखण्ड में प्रधानमंत्री योजना से सड़क स्वीकृत कराया था | जिसका संवेदक काम लेकर सिर्फ मिट्टी का काम कराकर भाग गया | लेकिन सांसद महोदय अभी तक सदन में उसकी खोज नहीं किए | साथ ही विभाग द्वारा दूसरे संवेदक के बहाली की प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं कराई जा सकी | यदि यह काम पूरा हो जाता तो कोई भी गाँव सड़क से वंचित नहीं रहता |