ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

'जोधा-अखबर' टीवी सीरियल को लेकर उग्र विरोध प्रदर्शन

टीवी सीरियल 'जोधा अखबर' को लेकर लोग इतना भड़क गए कि सड़कों पर
उतरकर उग्र प्रदर्शन करने लगे. हरियाणा में कई स्थानों पर इस सीरियल को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए. चंडीगढ़ में तो प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
लाठीचार्ज में कई लोग जख्मी हो गए. लोगों का आरोप है कि टीवी सीरियल में कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. 3 दिनों से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन बुधवार को यह उग्र हो गया. राजपूत संगठन के लोगों ने आरोप लगाया है कि इस सीरियल में उनके समुदाय को गलत ढंग से पेश किया गया है.
विरोध प्रदर्शन करने वाले ग्रुप ने टीवी सीरियल के प्रोड्यूसर पर आरोप लगाया कि इसमें ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है.
'जोधा-अखबर' बालाजी टेलिफिल्म्स का सीरियल है. जो 18 जून से जी टीवी पर दिखाया जा रहा है. रजत टोकस और परिधि शर्मा इस टीवी सीरियल में मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं.