ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खरीक के पीपरपांती में कोसी के कटाव को लेकर विधायक एवं जिला पार्षद ने किया अनशन


नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीक प्रखंड के पीपरपांती गाँव में कोसी के हो रहे कटाव को लेकर
जहां चिंतित क्षेत्रीय विधायक ई० कुमार शैलेन्द्र ने गाँव में नदी किनारे एक दिवसीय अनशन किया । वहीँ क्षेत्रीय जिला पार्षद गौरव राय ने भी प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय अनशन किया।
 इस दौरान जहां पीपरपांती गाँव में कोसी नदी किनारे एक दिवसीय अनशन में क्षेत्रीय विधायक कुमार शैलेन्द्र के साथ भाजपा के नवगछिया जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव, जिला महामंत्री नवीन कुमार चौधरी, रमेश यादव, राजीव  यादव, राम कुमार यादव के अलावा पवन सिंह, गगन सिंह, मो० इस्लाम आदि दर्जनों लोग शामिल थे ।
वहीँ जिला पार्षद गौरव राय के साथ भी प्रखंड मुख्यालय में कई प्रमुख लोगों के अलावा दर्जनों क्षेत्रीय और ग्रामीण लोग शामिल थे ।