ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कटाव पीड़ितों के पुनर्वास को लेकर सीपीआई ने अनुमंडल कार्यालय में मचाया हंगामा

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय मे उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी | जब कटाव पीड़ितों के
पुनर्वास की मांग को लेकर सीपीआई नेता और कार्यकर्ता अनुमंडल कार्यालय में घुस कर हंगामा मचाया |

जहां मौके से अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार छुट्टी पर बताये गये | साथ ही प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर संजय कुमार एक बैठक करने को नारायणपुर गये थे | मौके पर सिर्फ कार्यपालक दंडाधिकारी सुंदरवास कुमारी तथा एमओ नवगछिया आमोद सिंह मौजूद थे | वहीं सैकड़ों की संख्या में आए ये प्रदर्शन कारी अनुमंडल कार्यालय के गेट पर कुछ देर तक नारे बाजी करने के बाद अंदर घुस गये | साथ ही जम कर ज़ोर ज़ोर से अनुमंडल पदाधिकारी के खिलाफऔर नितीश कुमार के खिलाफ नारे लगाने लगे |जहां एक भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं देखा गया |
इस अजीबोगरीब स्थिति को देखते हुए वहाँ मौजूद पत्रकारों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी | जिससे पुलिस ने मौके पर पहुँच कर स्थिति को नियंत्रित किया | इसके बाद पूर्व विधायक अंबिका मण्डल के नेतृत्व में पाँच लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मौजूद कार्यपालक दंडाधिकारी से मिलकर छह सूत्री एक ज्ञापन सौंपा | इस जुलूस सह प्रदर्शन में  निरंजन चौधरी, नरेश मोहन चौधरी, अभिमन्यु मण्डल, मदन कुमार मण्डल, जय नारायण सिंह, रेणु चौधरी , सुधीर शर्मा, शिव कुमार गुप्ता, उपेंद्र राय, चितरंजन पंडित, सीताराम राय इत्यादि लोग शामिल थे | बाद में इन लोगों ने एक सभा भी की | जिसकी अध्यक्षता विमल कुमार यादव ने की |