ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

वोटर लिस्ट में नाम हैं या नहीं, जानें मोबाइल से


अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं तो अब आपको वोटर सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दिल्ली का चीफ इलेक्टोरल ऑफिस शुक्रवार से एक ऐसी सेवा की शुरुआत करने जा रहा है। दिल्ली के चीफ इलेक्टोरल आफिसर विजय देव के मुताबिक वोटर अपने वोटर आई कार्ड पर दिए गए नंबर को अपने मोबाइल से एमएमएस करके सारी जानकारी ले सकेंगे।

विजय के मुताबिक अभी तक यह सेवा इसलिए शुरू नहीं की गई थी क्योंकि वोटर आई कार्ड का यूनीक नंबर नहीं था। कुछ वोटर आई कार्ड का नंबर 4 डिजिट था। ऐसे 2.5 लाख वोटर थे , लेकिन अब इसमें सुधार कर लिया गया है और सबको एक यूनीक नंबर दे दिया गया है। इसके अलावा राजधानी में 15 लाख फर्जी वोटरों का मामला सामने आया था। अब जांच मंे इनकी संख्या 12 लाख पाई गई है। राजधानी में इस समय 1 करोड़ 23 लाख वोटरों हैं। इनमें से 12 लाख वोटर कम हो जाएंगे। इनमें से बोगस वोटर्स के साथ - साथ कुछ ऐसे भी वोटर हैं जिनकी मौत हो गई , या फिर अपने मकानों से शिफ्ट हो गए।