ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार बोर्ड मैटिक का रिजल्ट घोषित, ETC ने दी मुफ्त सेवा

बिहार बोर्ड मैटिक का रिजल्ट आज आ गया है । जिसे अपराह्न तीन बजे घोषित कर दिया गया । आरा के छात्र अभिषेक कुमार को राज्य में प्रथम स्थान मिला है. उन्हें कुल 459 अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर बेतिया के
अखिलेश कुमार 457 अंकों के साथ हैं. और तीसरे स्थान पर 454 अंक के साथ पटना के शिवम और भोजपुर की नव्या का संयुक्त रूप  से है.
मैटिक का रिजल्ट समिति की वेबसाइट www.biharboard.net पर या http://results.indiaresults.com/Bihar/BSEB/2013/clsX2013/rollquery.htm पर भी देखा जा सकता है।
नवगछिया के कई कम्प्युटर सेंटर और इन्टरनेट सेन्टर पर अपना अपना रिजल्ट जानने के लिए छात्रों की भीड़ लगी रही | वहीं गौशाला रोड स्थित ETC कम्प्युटर कोचिंग सेन्टर द्वारा छात्रों को मुफ्त में रिजल्ट बताने की सुविधा जारी है | जहां छात्रों की अच्छी भीड़ लगी रही |
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ललन झा ने बताया है कि इस वर्ष मैटिक की परीक्षा में 13 लाख 69 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।