ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एकचारी में ओल्ड एज होम का सांसद ने किया उदघाटन

वृद्ध लोगों की सुविधा व रहने के लिए भागलपुर जिला अंतर्गत एकचारी के गौहर गांव में रविवार को सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने अंग विकास परिषद द्वारा निर्मित ओल्ड एज होम का उदघाटन  किया. सांसद ने इस मौके पर कहा कि
यह वृद्धों के लिए बेहतर चीज है और हमारी ओर से जो भी होगा मदद दी जायेगी.
मौके पर उन्होंने बताया कि सांसद कोटे से एक एंबुलेंस भी संस्था को दिया जायेगा व केंद्र में जो भी कागजी प्रक्रिया बची हुई है उसे पूरा करने की वे कोशिश करेंगे. डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने कहा कि भागलपुर के लिए एकमात्र यही संस्था है जिसने आगे बढ. कर इस तरह के कार्य को करने का काम किया है. यह सराहनीय कदम है. इसे सभी लोगों को मिल कर आगे बढ.ाना होगा, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके.
वहीं संस्था के अध्यक्ष उग्र मोहन झा ने बताया कि गर्वमेंट ऑफ बिहार ने संस्था को अनुशंसा किया है. इसके लिए मैंने एक मकान व जमीन भी दान किया है, ताकि वृद्धों को रहने में कोई परेशानी नहीं हो. कार्यक्रम में सांसद प्रवक्ता मृणाल शेखर, अंग विकास परिषद के अनंत कुमार, नीरज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.