मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस वीकली ट्रेन के 11 डिब्बे आज सुबह तमिलनाडु में अराकोनम के पास सिथारी में पटरी से उतरने से 2 लोगों की मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 50 यात्री घायल हुए हैं।
नवगछिया से सोमवार को इस ट्रेन पर एसी में 20 तथा स्लीपर क्लास में 59 यात्री कुल 79 यात्री के सवार होने की खबर है | जबकि जेनरल क्लास का डाटा उपलब्ध नहीं हो पाया है | जिनमें से चार का रिज़र्वेशन नवगछिया रेल काउंटर से कराया गया था | इसे लेकर नवगछिया पूछताछ केंद्र पर जानकारी उपलब्ध करायी गयी है | नवगछिया का हेल्प लाइन नंबर है ---06421-223152 |
हेल्पलाइन नंबरः 080-22876288, 8861309572 नवगछिया 06421-223152
रेलवे सूत्रों के मुताबिक यशवंतपुर जा रही यह मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (15228) में नवगछिया से एसी बी1 में 3, बी2 में 10 और बी3 में 7 यात्रियों का आरक्षण था | जबकि स्लीपर के एस1 में 4, एस2 में 1, एस3 में 6, एस6 में 8, एस7 में 1, एस9 में 5, एस10 में 2, एस11 में 27, एस12 में 5 कुल 59 यात्रियों का नवगछिया से आरक्षण था | जो विभिन्न स्टेशनों से तथा विभिन्न माध्यमों से कराया गया था |
इसके बावजूद नवगछिया स्टेशन का जारी किया गया हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क नहीं हो पाने की कई लोगों द्वारा शिकायत मिल रही है | जबकि स्थानीय अधिकारी मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रमेश प्रसाद के अनुसार पूछताछ काउंटर पर सारी जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है |
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब पांच बजकर 50 मिनट पर इस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें 5 एसी कोच और 6 नॉन-एसी कोच शामिल हैं। हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है, वहीं 50 से अधिक यात्री घायल हैं। मृतकों और घायलों की तादाद बढ़ने की आशंका है। घायलों को दक्षिणी रेलवे के बचाव दल ने अस्पतालों में भर्ती कराया है।
हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है और कई अन्य के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है। इस बीच, दक्षिण रेलवे के शीर्ष अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और ट्रेन के पटरी से उतरने की शुरुआती जांच शुरू कर दी है।
चेन्नै सेंट्रल से एक राहत ट्रेन भी घटनास्थल के लिए रवाना की गई । घटना के मद्देनजर अराकोनम जंक्शन में रेल यातायात प्रभावित हुआ है। गौरतलब है कि 2011 में भी सिथारी में ही अराकोनम-कटपाड़ी यात्री ट्रेन हादसे की शिकार हो गई थी। इसमें नौ लोग मारे गए थे।