ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चिदंबरम ने खोला बजट का पिटारा, आयकर में बड़ा बदलाव नहीं

आम बजट के बाद सब यही जानना चाहते है कि क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा। तो एयर कंडीशन माहौल में फिल्में देखने और खाने के शौकीन लोगों के लिए बुरी खबर है, क्योंकि
वित्त मंत्री ने इस पर सर्विस टैक्स बढ़ाने का ऐलान किया है।
विदेशी कारों और मोटरसाइकिलों के शौकीन लोगों के लिए भी बुरी खबर है। टैक्सी के अलावा सभी एसयूवी पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है, यानि अब एसयूवी के दाम भी बढ़ेंगे। 1 करोड़ रुपये से महंगे घर पर भी 1 फीसदी टीडीएस लगेगा।
इसके अलावा आयातित सेट टॉप बॉक्स भी महंगे हो गए हैं। सिगरेट और सिगार के लिए भी अब ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। 2000 रुपये से ज्यादा की कीमत वाले मोबाइल पर भी शुल्क 1 फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी हो गई है।
वहीं, रेडीमेड कपड़े और चमड़े का सामान सस्ता हो जाएगा। सिंगल स्क्रीन थिएटर और वोकेशनल कोर्स पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा, यानि ये सेवाएं सस्ती हो जाएंगी।
एसटीटी घटने की वजह से शेयरों की खरीद-फरोख्त सस्ती हो जाएगी। इसके अलावा म्यूचुअल फंड ट्रांजैक्शन के लिए भी पहले के मुकाबले कम पैसे देने होंगे।
आयकर की स्थिति का प्रस्ताव 
एक करोड़ की आय पर 10 फीसदी सरचार्ज आयकर स्लेब में कोई बदलाव नहीं
5 लाख से ज्यादा की आय पर छुट नहीं
5 लाख तक 2 हजार की छुट

महंगा हुआ 

सेट टॉप बॉक्स, दाल,विदेशी गाडियाँ, मोबाइल फोन,सिगरेट, सिगार, एसी रेस्टोरेन्ट का खाना, मार्बल,चांदी,
सस्ता हुआ 
फोन बिल, विदेशी जूता, रेडीमेड कपड़े,सूती कपड़ा, चमड़े का सामान, पत्थर, कालीन,
खास बातें
भाषण के दौरान हुआ हंगामा
किसानों के लिए जारी रहेगी ब्याज माफी
बैंक की तरह काम करेंगे पोस्ट ऑफिस
294 शहरों में प्राइवेट एफ़एम
युवाओं के लिए शिक्षा पहली प्राथमिकता
5 करोड़ लोगों को नौकरी का प्रशिक्षण
बिहार में चावल उत्पादन को समर्थन
 टेक्स फ्री बॉन्ड 50 हजार करोड़ के जारी होंगे
बुनकरों को छह फीसदी ब्याज पर कर्ज
सभी सरकारी बैंक की शाखा में एटीएम
सभी सरकारी बैंक होंगे ऑन लाइन
महिलाओं के लिए सरकारी बैंक
10 हजार से ज्यादा जनसंख्या वाले शहर में खुलेगा एलआईसी कार्यालय
 महत्वपूर्ण घोषणा 
स्वाच्छ पेय जल के लिए 15000 करोड़
स्वास्थ्य के लिए 21000 करोड़
मानरेगा के लिए 33000 करोड़
नई फसल के प्रोजेक्ट के लिए 200 करोड़ 
दलितों के लिए 41,000 करोड़
गर्भवती मान और बच्चों के लिए 300 करोड़
पवन चक्की ऊर्जा के लिए 800 करोड़
बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए 150 करोड़

अल्प संख्यक कल्याण के लिए 3511 करोड़
आयुष के लिए 1069 करोड़
ग्राम सड़क योजना के लिए 21,700 करोड़
इंदिरा आवास के लिए 15,184 करोड़
कृषि मंत्रालय को 27,949 करोड़

नेत्र हीनों के लिए 110 करोड़
एएमयू, बीएचयू के लिए 100 करोड़
बच्चों के लिए 77,236 करोड़