ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तीन सीरियल धमाकों से दहला हैदराबाद, 16 की मौत

हैदराबाद शहर के बाहरी इलाके में 3 धमाकों की खबर है। इसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 लोगो के घायल होने की खबर है। हताहतों की संख्या बढ़ भी सकती है। क्योंकि सभी धमाके भीड़भाड़ वाले इलाके में हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
धमाकों की तीव्रता बहुत ज्यादा होने की पुष्टि गृह सचिव ने की है। वहीं हैदराबाद के पुलिस कमीश्नर ने आतंकी हमले से इनकार नहीं किया है।
ये धमाके हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित दिलसुख नगर में हुए। दो धमाके अलग-अलग सिनेमा हॉल के पास हुए हैं, तो एक बस स्टैंड के पास हुई। ये इलाका हैदराबाद का बिजनेस हब है और भीड़भाड़ वाले इलाके में दोनों ब्लास्ट हुए हैं। सबसे ज्यादा लोग घायल बस स्टैंड के पास हुए धमाके में हुए हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में कर्नाटक में लश्कर का जो मॉड्यूल पकड़ा गया था उसमें भी कहा गया था कि दिलसुख नगर आतंकियों के निशाने पर है।
धमाकों के बाद गृह मंत्रालय ने देश के सभी बड़े शहरों में अलर्ट जारी कर दिया है.
ब्लास्ट के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण रेड्डी ने आपात बैठक बुलाई.
दिलसुख नगर हैदराबाद का सबसे बड़ा फलों का बाज़ार है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त धमाके हुए उस वक्त बाज़ार में काफी भीड़भाड़ थी.
गृहमंत्रालय के मुताबिक हैदराबाद में ब्लास्ट सीरीयल बम विस्फोट का नतीजा है. महत्वपूर्ण है कि खुफिया विभाग ने हैदराबाद में हमले की सूचना पहले ही दे दी थी और आंध्र प्रदेश पुलिस को अलर्ट रहने को कहा था.