पंचायत उपचुनाव के दौरान मतदान पर ठंड का असर खूब पड़ा | जहां सुबह देर तक कुहासा छाया रहा | नौ बजे तक धुंध छायी रही | वहीं इस ठंड के असर से बचने के लिए मतदाताओ की संख्या काफी कम रही | साथ ही मतदाताओं में कोई खास उत्साह भी नजर नहीं आ रहा था |
प्रायः मतदान केन्द्रों पर दस बजे के बाद से ही मतदाता आने शुरू हुए | इसके बावजूद प्रायः मतदान केंद्र खाली खाली नजर आ रहे थे | कई जगहों पर पर्ची देने वाले भी नदारद देखे गए |
इस दौरान नवगछिया बिजली कार्यालय में स्थित मतदान केंद्र संख्या 16 पर दोपहर 12 बजे तक 596 की जगह मात्र 73 मतदाताओं ने वोट डाले थे | जबकि उसी जगह स्थित मतदान केंद्र संख्या 17 पर दोपहर 12 बजे तक 672 की जगह मात्र 35 मतदाताओं ने वोट डाले थे | जो मतदाताओं के उत्साह और रुझान को साफ दर्शाता है |
वैसे गोपालपुर में जिला परिषद के लिए गुरुवार को हुए मतदान में लगभग 45 प्रतिशत लोगों ने ही हिस्सा लिया | वहीं मुखिया पद के लिए मात्र 35 प्रतिशत लोगों ने ही भाग लिया | जबकि रंगरा प्रखण्ड में मुखिया पद के लिए मात्र 57 प्रतिशत लोगों ने ही भाग लिया |
प्रायः मतदान केन्द्रों पर दस बजे के बाद से ही मतदाता आने शुरू हुए | इसके बावजूद प्रायः मतदान केंद्र खाली खाली नजर आ रहे थे | कई जगहों पर पर्ची देने वाले भी नदारद देखे गए |
इस दौरान नवगछिया बिजली कार्यालय में स्थित मतदान केंद्र संख्या 16 पर दोपहर 12 बजे तक 596 की जगह मात्र 73 मतदाताओं ने वोट डाले थे | जबकि उसी जगह स्थित मतदान केंद्र संख्या 17 पर दोपहर 12 बजे तक 672 की जगह मात्र 35 मतदाताओं ने वोट डाले थे | जो मतदाताओं के उत्साह और रुझान को साफ दर्शाता है |
वैसे गोपालपुर में जिला परिषद के लिए गुरुवार को हुए मतदान में लगभग 45 प्रतिशत लोगों ने ही हिस्सा लिया | वहीं मुखिया पद के लिए मात्र 35 प्रतिशत लोगों ने ही भाग लिया | जबकि रंगरा प्रखण्ड में मुखिया पद के लिए मात्र 57 प्रतिशत लोगों ने ही भाग लिया |