ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दवाई फेंकना और स्वास्थ्य कार्ड को जलाना बड़े शर्म की बात - संजीव

संजीव कुमार सिंह ,पर्यवेक्षक बिहार और झारखण्ड कांग्रेस सह अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट और संभावित उम्मीदवार भागलपुर लोकसभा सीट ने प्रेस वार्ता में कहा कि  भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के जगदीशपुर और गोपालपुर क्षेत्र में  गरीबों को मिलने वाली दवाई फेंका जा रहा है तथा स्वास्थ्य कार्ड को जलाया जा रहा है । यह बड़े शर्म की बात है ।
इसे लेकर जिले के सिविल सर्जन और स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे को  बिहार सरकार जल्द बर्खास्त करे । गरीबों को बटने वाली दवाई फेकने पर डॉक्टर और सम्बंधित पदाधिकारियों को मुअत्तल करना जरूरी है ।
संजीव कुमार सिंह ने यह भी कहा कि अगर बिहार सरकार इस बिंदु परदोषी  डॉक्टर और मंत्री के खिलाफ करवाई 15 दिनों के अंदर नहीं करेगी तो पटना हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे और दोषी डॉक्टर और स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे पर मुकदमा चलाने की मांग करेंगे ।बिहार एक गरीब राज्य है ।गरीबों के लिए स्वास्थ्य योजना में कड़ोरों रूपये का घोटाला हो   रहा है ।अब दवाई तथा स्वास्थ्य कार्ड जलाया जा रहा है ।