ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए कुल 49 लोगों ने किया नामांकन

अधिवक्ता संघ नवगछिया के विभिन्न पदों पर चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे और अंतिम दिन तक कुल 49 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए गए |

निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार चौधरी के अनुसार नामांकन के दौरान अध्यक्ष के एक पद के लिए दिनेश चंद्र चौधरी, सत्येन्द्र नारायण चौधरी और गणेश राम साह, प्रभाष चंद्र झा 'मतवाला' और
लाल मोहन मंडल  कुल पाँच ने नामांकन पत्र दाखिल किया है | वहीं उपाध्यक्ष के तीन पद के लिए विवेकानन्द केशरी, परमानंद साह, सीताराम सिंह, चंद्र भानु कुमार सिंह का नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है | जबकि महासचिव के एक पद के लिए विमल कुमार त्रिवेणी, सुरेन्द्र नारायण मिश्र और हरे राम ठाकुर एवं शिव कुमार प्रसाद सिंह नूतन का नामांकन पत्र दाखिल हुआ है |
इसके अलावा संयुक्त सचिव के तीन पद के लिए राम बालक चौधरी, कुन्दन कुमार चौधरी, नीरज कुमार झा और उदय कान्त कुमर के अलावे अनुज कुमार चौधरी, अरुण कुमार साह और जय नारायण यादव ने आवेदन दिया है | सहायक सचिव के तीन पद के लिए राजेश कुमार और ओम प्रकाश चौधरी, नवीन कुमार झा, विमल कुमार सिंह और मिथितलेश कुमार झा का आवेदन प्राप्त हुआ है | वहीं कार्यकारिणी सदस्यों के सात पदों के लिए  जय शंकर सिंह, रवीद्र कुमार, विजय कुमार पाण्डेय, शंभू नाथ सिंह और अमित कुमार झाके अलावे प्रमोद कुमार राय, बिजय कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार और रुद्रानन्द झा ने नामांकन पत्र दिया है |

 साथ ही पुस्तकालय समिति के पाँच पदों के लिए मात्र एक बिमल प्रसाद सिंह का आवेदन मिला है | 
वहीं निर्वाची अधिकारी ने यह भी बताया कि कोषाध्यक्ष के एक पद और निगरानी समिति के तीन पद के लिए पहले दिन एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है | जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रेम प्रकाश झा एवं कार्यकारिणी के लिए प्रमोद कुमार राय और विजय कुमार सिंह 3 तथा पुस्तकालय समिति के लिए कमलेश्वरी मण्डल, विमल कुमार सिंह, राजेन्द्र विश्वकर्मा, नवीन कुमार झा और विजय कुमार सिंह1 ने नामांकन पत्र खरीद लिया है | जिनके द्वारा नामांकन के दूसरे और अंतिम दिन गुरुवार को नामांकन करने की संभावना है |