ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बैठक में कई अधिकारी अनुपस्थित, कई योजनाएँ सर्वसम्मति से पारित

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत नवगछिया प्रखण्ड मुख्यालय में मंगलवार को हुई पंचायत समिति की बैठक के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी, नल कूप विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित थे। इन अधिकारियों को विरूद्ध
कार्रवाई करने का प्रस्ताव सदन में ध्वनिमत से पारित किया गया। इससे पहले वरीय पदाधिकारियों को इस बावत लिखने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में प्रखण्ड प्रमुख मनकेश्र्वर सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी बीना कुमारी चौधरी, उप प्रमुख शिव शर्मा, मुखिया प्रलय कुमार विद्रोही, सचिदानंद यादव, भरतलाल पासवान, संजय कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य इन्द्रा देवी, पंचायत समिति सदस्य कुमारी अमला शर्मा, कदम देवी मुख्य रुप से मुखर रहे। इन लोगो ने बताया कि सदन ने शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग. मनरेगा के कार्यो की समीक्षा की और नई योजनाओं को सर्व सम्मति से पारित कर दिया ।