ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में भी दिखा दिल्ली गैंगरेप के खिलाफ भड़का गुस्सा

दिल्ली गैंगरेप के खिलाफ भड़का गुस्सा सोमवार को नवगछिया में भी देखा गया | जहां मदन अहल्या महिला कालेज की छात्राओं के साथ साथ शिक्षक और प्राचार्या ने भी इस मामले में अपना कडा विरोध जताया है | देश की सबसे बड़ी शर्मनाक घटना के खिलाफ इन लोगों का गुस्सा भी उबाल पर था | फिर भी पूरी शालीनता के साथ अपने अपने हाथों में तख्तियाँ ले यहाँ विरोध प्रकट किया गया |

मदन अहल्या महिला कालेज में एनएसएस की छात्राओं सहित पूरे कालेज की छात्राओं ने इस घटना के खिलाफ आवाज लगायी है | साथ ही इस पूरे घटना क्रम के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को दोषी माना है |
मौके पर मदन अहल्या महिला कालेज की प्राचार्या डा0 अर्चना साह ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के इस युग में दिल्ली जैसी जगह पर गैंगरेप जैसे कुकृत्य काफी शर्मनाक घटना है | ऐसे कुकृत्य करने वाले दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा अवश्य मिलनी चाहिए, ताकि इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो सके |
वहीं इस मौके पर डा0 भावना झा, डा0 रीता राय, डा0 अवधेश झा, डा0 विरेन्द्र झा, अरुण कुमार, नीलम कुमारी, सरिता कुमारी, संजु देवी, पूनम गुप्ता, रीता सिंह, आमना खातून, चेतन सिंह, विजय कुमार, महेंद्र सिंह सहित सभी शिक्षकों एवं महाविद्यालय कर्मियों ने दिल्ली गैंगरेप घटना और इसके बाद की पुलिसिया कार्रवाई की कड़ी निंदा की |
इस विरोध प्रदर्शन में आराधना कुमारी, स्नेहा कुमारी,लूसी कुमारी,गिन्नी कुमारी,रूपा कुमारी, मधु कुमारी, अर्चना कुमारी, गायत्री कुमारी, रीना कुमारी, पूजा कुमारी, जुली कुमारी, वंदना कुमारी, अंकिता कुमारी, सीमा कुमारी, कोमल कुमारी,खुशबू कुमारी, गुड़िया कुमारी, गुंजन कुमारी,रश्मि कुमारी सहित दर्जनों एनएसएस और महाविद्यालय की छात्राओं की मौजूदगी देखी गयी | जो अपने अपने हाथों में तरह तरह के नारों से लिखी तख्तियाँ ले रखी थी |