ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जदयू विधायक बीमा भारती के पति गिरफ्तार

विधायक बीमा भारती अपने पुत्र के साथ 
अपने बेटे को जहर देने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को रूपौली की जदयू विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। विधायक पति सह भवानीपुर प्रखंड प्रमुख अवधेश की गिरफ्तारी टीकापट्टी होकर भागलपुर जाने के क्रम में हुई। टीकापट्टी में ही तीन थानों की पुलिस ने उसे दबोच लिया। वहां से उसे जिला मुख्यालय के मंरगा थाना लाया गया फिर जेल
भेज दिया गया। प्रभारी एसपी शिवदीप लांडे ने बताया, अवधेश मंडल के खिलाफ भवानीपुर थाने में दर्ज मामले में आरोप सही पाए गए।