ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर हुई गैंगरेप पीड़िता के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना

नवगछिया सहित देश भर में शुक्रवार को कांग्रेस का 127वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया । इस अवसर पर जहां 24 अकबर रोड, स्थित पार्टी मुख्यालय में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव राहुल गांधी सहित पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने भाग लिया।
वहीं भागलपुर जिले के नवगछिया में कांग्रेस के एक कैंप कार्यालय में 127वां स्थापना दिवस मनाया गया | इस मौके पर बिहार प्रदेश प्रतिनिधि शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना 28 दिसंबर, 1885 को हुई थी। इसी मौके पर दिल्ली गैंगरेप पीड़िता के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए कहा कि उसे हमारी सरकार द्वारा सिंगापुर में बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही प्रधानमंत्री ने दोषी को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने की प्रतिबद्धता दोहराई है । साथ ही हिमाचल की जीत पर सबों ने खुशियाँ जताई |
नवगछिया में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष शोभा नन्द झा ने किया | जिसमें अयोध्या प्रसाद यादव, प्रभाष चंद्र झा मतवाला, वीरेंद्र कुमार मंडल, शीला देवी, विकास सिंह, भीम सिंह, अशोक कुमार सिंह, सुनील चौधरी, मो0 शाहनवाज़ अंसारी, राजीव चौधरी, मो0 अबास अंसारी, मिथिलेश प्रसाद सिंह, रमेश मावण्डिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे |