![]() |
गिरफ्तार अजीत कुमार चौधरी |
इस पंडित चोटी कांड की खबर इलाके में फैलते ही यजमान अजीत कुमार चौधरी के पेट्रोल पंप पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी | जहां तिरासी ग्राम निवासी पंडित जी अविनाश कुमार मिश्रा उर्फ जैकी के साथ
यह वारदात की गयी थी | जहां भीड़ को काबू करने के लिए नवगछिया पुलिस जिला के
सभी थाना की पुलिस एवं थानाध्यक्ष को लगाया गया | नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमा शंकर राय, गोपालपुर के थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपने दल बल के साथ पहुँच चुके थे | जहां उक्त तथाकथित यजमान पेट्रोल पंप मालिक अजीत कुमार चौधरी की गिरफ्तारी के बाद मामला शांत हुआ | इस घटना को लेकर पूरे ब्राह्मण समाज और इलाके में तनाव व्याप्त है |
घटना के सिलसिले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमाशंकर राय ने बताया कि यदि समय पर पुलिस नहीं पहुँच पाती तो पेट्रोल पंप का तथा आसपास के क्षेत्र का आज बड़ा नुकसान हो जाता | वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अनुसार घटना से पीड़ित तिरासी ग्राम निवासी पंडित अविनाश कुमार मिश्रा उर्फ जैकी पिता संजय मिश्रा के आवेदन के आधार पर भारतीय दंड प्रक्रिया की धारा 341/342/323/379/427/355/504/506/34 के तहत गोपालपुर थाना कांड संख्या 365/12 दर्ज कर लिया गया है | आवेदन के दो नामजद अभियुक्त में से एक पेट्रोल पंप मालिक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया | जबकि इस घटना का सहयोगी दूसरा नामजद अभियुक्त वकील मण्डल की खोज जारी है | घटना स्थल पर पुलिस बल और चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है | कांड के अनुसंधान का जिम्मा अवर निरीक्षक सुदीन राम को सौंपा गया है | वहीं अनुसंधान कर्ता सुदीन राम के अनुसार दर्ज प्राथमिकी में दो भर सोने की चैन तथा दो हजार रुपये भी लेने का आरोप लगाया गया है | साथ ही पंडित की काटी गयी टीक भी जब्त कर ली गयी है |